चंडीगढ़, स्पीकिंग पंजाब ब्यूरोः पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. इमानुएल नाहर को सरकार में कैबिनेट का दर्जा दिए जाने से पूरे ईसाई समुदाय में खुशी की लहर है।
यह पहला मौका है जब कांग्रेस सरकार ने ईसाई समुदाय को सम्मानित किया है। इसलिए, ईसाई समुदाय, माननीय मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का इस सराहनीय कार्य के लिए का बहुत-बहुत धन्यवाद करता है।
इस अवसर पर ‘चर्चेज़ एसोसिएशन मोहाली’ के अध्यक्ष पादरी अनिल राय और महासचिव पादरी शिजू फिलिप ने डा. नाहर का मुँह मीठा करवाया और बधाई दी।